महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं
निर्धन छात्रा सहायता कोष
ऐसी निर्धन एवं मेधावी छात्रा , जिन्हे किसी अन्य श्रोत से आर्थिक सहायता अथवा शुल्क मुफ्त सहायता प्राप्त न पायी हो, वे निर्धन छात्रा सहायता कोष समिति के पास आर्थिक सहायता हेतु आवेदन कर सकती है । प्रचार्य द्वारा समिति के निर्णय का अनुमोदन कर दिए जाने पर आर्थिक सहायता छात्राओं को चेक द्वारा प्रदान करायी जायेगी ।
राष्ट्रीय सेवा योजना
महाविद्यालय में एन० एस० एस० की दो इकाइयां गठित है जिसमे प्रत्येक में १०० छात्राओं का चयन किया जाता है एन० एस० एस० में दो वर्ष की अविच्छिन्न सदस्यता तथा ७ दिवसीय शिविर में प्रतिभागिता करने वाली स्वयं सेवियो को विश्वविद्यालय से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है जिस पर कई प्रवेश परीक्षाओ में अधिभार अंक निर्धारित है ।
प्रव्रजन प्रमाण पत्र-
प्रव्रजन प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मनको के अनुसार महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ , वाराणसी से प्राप्त होगा जिसके लिए आवेदन पत्र प्राचार्य के द्वारा अग्रसारित कराकर निर्धारित शुल्क तथा अंतिम परीक्षा की अंक तालिका के साथ विश्वविद्यालय में जमा करना होगा ।
परिचय-पत्र
प्रवेश प्राप्ति के तुरंत बाद प्रत्येक विद्यार्थी को महाविद्यालय के मुख्य शास्ता से परिचय पत्र पर हस्ताक्षर करा लेना होगा , जिससे नियमित रूप से प्रतिदिन महाविद्यालय में ले आना होगा । परिचय पत्र के लिए फोटो छात्रा स्वयं उपलब्ध कराएंगी ।
वार्षिकोत्सव
सत्र के अन्तमें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर पुरे वर्ष आयोजित प्रतियोगिताओ के पुरस्कारों का एक भव्य समारोह आयोजित कर वितरण किया जाता है । इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है ।
साईकिल स्टैंड
छात्राओं की सुविधा हेतु महाविद्यालय परिसर में साईकिल स्टैंड की व्यवस्था है । सभी छात्राये साईकिल स्टैंड पर ही अपनी साईकिल रखेंगी । साईकिल स्टैंड के अतिरिक्त अन्यत्र साईकिल नहीं रखी जा सकती है ।
रेंजर दल
इंटरमीडिएट स्तर पर जिसे गाइड कहते है उसे ही महाविद्यालय स्तर पर रेंजर कहते है । महाविद्यालय में छात्राओं के लिए रेंजर टीम कार्यरत है, जिसमे १७ से २५ वर्ष की अवस्था की छात्राये भाग ले सकती है, रेंजर दल का उद्देश्य छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास करके उसमे परस्पर प्रेम, सहयोग, आदर्श , अनुशासन तथा नेतृत्व की भावना भरकर सेवा कार्य के लिए प्रेरित करना है जिससे इसके आदर्श वाक्य सेवा करो के साकार किया जा सके । एक रेंजर दल में २४ सदस्य होंगे । इसके तत्वाधान में वर्ष पर्यन्त अनेक कार्यक्रम सम्पन कराये जाते है ।
अनुशासन सम्बन्धित निर्देश
1- महाविद्यालय के शास्ता मण्डल के नियमों का पालन करना प्रत्येक छात्रा के लिए अनिवार्य होगा । ऐसा न करने पर उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा ।
2- प्रत्येक छात्रा के लिए परिचर पत्र बनवाना अनिवार्य होगा ।
3- छात्रा के पास परिचर पत्र न होने पर महाविद्यालय में प्रवेश रोका जा सकता है ।
4- अनुशासन समिति द्वारा बनाये गये समस्त नियमों का पालन करना अनिवार्य है । उनका उल्लंघन करने पर निम्नलिखित दण्ड मे से कोई एक दण्ड दिया जा सकता है - आर्थिक दण्ड , शुल्क मुक्ति निरस्त , प्रवेश निरस्त ।
पुस्तकालय या बुक बैंक
1- विद्यार्थी के अध्ययन को सुचारु एवं अबाध गति से चलने के लिए पुस्तकालय से पुस्तके प्राप्त करने की व्यवस्था है । पुस्तकालय प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः १० बजे से साय ५ बजे के बीच खुला रहेगा । छात्राओं को ११ से ३ बजे तक पुस्तके उपलब्ध हो सकेंगी , पुस्तकों की संख्या को देखते हुए निर्गत तिथि से १५ दिन के अंदर पुस्तके वापस की जएंगी , एक छात्रा एक समय में अधिकतम दो पुस्तके निर्गत की जायेगी । इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में बुक बैंक की भी व्यवस्था है जिसके अंतर्गत छात्राओं को पुरे सत्र के लिए पुस्तके दी जाती है ।
2- पुस्तकालय एवं बुक बैंक से प्राप्त पुस्तकों की वापसी विश्वविद्यालय परीक्षा के पूर्व होना अनिवार्य है ।
3- छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतु महाविद्यालय में वाचनालय की व्यवस्था है । वाचनालय में हिंदी , अंग्रेजी के समाचार पत्र तथा पत्र पत्रिकाएं उपलब्ध रहती है ।
क्रीड़ा - परिषद्
मानसिक विकास के साथ -साथ छात्राओं की शारीरिक शक्ति एव क्षमताओ का समुचित विकास भी अत्यावश्यक होता है स्वस्थ एव पुष्ट मस्तिष्क का निवास होता है क्रीड़ा के द्वारा परस्पर मेल - जॉल सहयोग , प्रेम एव स्पर्धाओं को स्वीकार करने की भावना विक्सित होती है । क्रीड़ा के महत्व को स्वीकार करते हुये महाविद्यालय में क्रीड़ा परिषद् का गठन किया जाता है , जो सत्र पर्यन्त क्रीड़ा सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न कराती है । महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया जाता है । जिसमे १०० मि २०० मी ८००मी १५०० मी की दौड़ , लंबी कूद ,ऊंची कूद , त्रिकूद ,चक्र -प्रक्षेप , भला-प्रक्षेप , रिले-रेस , हैमर-प्रक्षेप तथा पॉलवॉल्ट इत्यादि प्रतियोगिताए संपन्न होती है जिनमे अपने - अपने वर्ग की प्रतियोगिताओ में छात्राये भाग लेती है स्थान प्राप्त प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाता है चैम्पियन छात्रा को वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाता है|